Good News : रानीखेत MH से रिफरल सुविधा शुरू, अब अल्मोड़ा जाने की जरूरत नहीं

पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को मिली बड़ी राहत सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए अब Ex-serviceman Contributory Health Scheme (ECHS)…

  • पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को मिली बड़ी राहत

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए अब Ex-serviceman Contributory Health Scheme (ECHS) रानीखेत सैन्य अस्पताल (MH) से रिफरल सुविधा गत 01 नवंबर से आरम्भ हो चुकी है। अब इसके लिए पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों को अल्मोड़ा ECHS जाने की आवश्यकता नहीं है।

पूर्व सैनिक लीग की यहां गोविंद बल्लभ पार्क में हुई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने उक्त जानकारी दी। बैठक अध्यक्षता करते हुए संरक्षक कर्नल टी.सी पाण्डेय ने बताया कि अब सल्ट, देघाट, द्वाराहाट, भिकियासैंण, रानीख़ेत तथा अन्य सुदूर क्षेत्र के पूर्व सैनिकों तथा उनसे जुड़े आश्रितों को उनके सबसे निकटवर्ती रानीखेत एमएच में ही रिफरल की सुविधा गत 01 नवंबर से शुरू हो चुकी है। वक्ताओं ने बताया कि विगत लम्बे समय से पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों को अल्मोड़ा ईसीएचएस में रिफरल कराने के लिए जाना पड़ता था, लेकिन यह सुविधा पूर्व सैनिक लीग रानीखेत के अथक प्रयासों तथा कमानडेन्ट केआरसी के सहयोग से प्राप्त हुई है।

उन्होंने बताया कि अब हर माह 10 तारिक को पूर्व सैनिक लीग की बैठक गोविन्द बल्लभ पार्क में होगी। जिसमें पूर्व सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार—विमर्श किया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह, सचिव कैप्टन अर्जुन सिंह, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सुरेन्द्र साह, कैप्टन दीवन सिंह, सूबेदार मेजर महेश जोशी, नायक ललित मोहन, हवलदार शंकर दत्त, हवलदार मदन लाल साह, हवलदार प्रताप सिंह, कमला रावत, रमा भंडारी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *