कार्यालय हेतु भूमि, पार्किंग और सीपीआर प्रशिक्षण पर हुई चर्चा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा : रेडक्रॉस चेयरमैन आशीष वर्मा और राज्य प्रतिनिधि मनोज सनवाल के नेतृत्व में आज एक रेडक्रॉस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अंशुल सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर रेड क्रॉस चेयरमैन आशीष वर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का स्वागत किया।

प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से रेडक्रॉस कार्यालय के लिए जल्द से जल्द भूमि या भवन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इसके साथ ही, अल्मोड़ा नगर में बढ़ती पार्किंग की गंभीर समस्या पर भी चिंता व्यक्त की गई।
- यूथ रेडक्रॉस चेयरमैन पार्षद अमित साह मोनू ने विशेष रूप से शै भैरव मंदिर के समीप बनी पार्किंग को शीघ्र चालू करने की मांग की।
- राज्य प्रतिनिधि मनोज सनवाल ने नंदा देवी में एक स्वास्थ्य कैंप आयोजित करने और धारानौला में पार्किंग निर्माण को गति देने का आग्रह किया।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने दोनों ही महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीघ्र समाधान और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सीपीआर प्रशिक्षण और रक्तदान जागरूकता
रेडक्रॉस चेयरमैन आशीष वर्मा ने स्कूलों, परिवहन क्षेत्र और आम जनता के बीच सीपीआर (CPR) प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि रेड क्रॉस सभी स्वास्थ्य शिविरों और अन्य आयोजनों में रक्तदान शिविर आयोजित करने और रक्तदान के लिए जागरूकता बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी का सहयोग चाहता है।
ऐतिहासिक कुएँ का संरक्षण
प्रतिनिधिमंडल ने नरसिंह बाड़ी में स्थित अल्मोड़ा नगर के एकमात्र कुएँ के पुनर्निर्माण, संवर्धन और संरक्षण के विषय पर भी विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने रेडक्रॉस द्वारा उठाए गए सभी विषयों पर सकारात्मक सुझाव दिए और हर संभव सहयोग तथा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सीडीओ (CDO) अल्मोड़ा Ramji Sharan Sharma भी मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन: आशीष वर्मा, राज्य प्रतिनिधि: मनोज सनवाल, युवा रेड क्रॉस चेयरमैन: अमित साह (मोनू), युवा उपाध्यक्ष: अर्जुन बिष्ट, युवा सचिव: मनोज भंडारी (मंटू), युवा संयुक्त सचिव: अभिषेक जोशी, स्वास्थ्य सचिव: गिरीश मल्होत्रा, युवा उपाध्यक्ष: हरीश कनवाल, सदस्य: अनूप साह आदि शामिल रहे।
