जानिए, आपके जनपद में अगले 4 दिन का पूर्वानुमान
सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। शनिवार को जहां प्रदेश के कई जनपदों में सुबह के समय चटक धूप खिली, वहीं दोपहर तक मौसम में अचानक परिवर्तन देखा गया।
दरअसल, मानूसन सीजन इस बार प्रदेश पर काफी मेहरबान है। विगत वर्ष की तुलना इस बार रुक—रुक कर हो रही बारिश ने गर्मी की तपिश को काफी हद तक कंट्रोल में कर रखा है।

मौसम का पूर्वानुमान
वहीं, मौसम विभाग ने आज से 23 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें 20 व 21 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
आज 19 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में और प्रदेश के शेष जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
राज्य के पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ बारिश होने का अंदेशा जताया है। झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना भी है। शनिवार का मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों सतर्क रहने की अपील की है।
20 जुलाई रविवार का रेड अलर्ट
रविवार को राज्य के नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र ने जताई है। जबकि राज्य के अन्य जनपदों में पूर्ववत येलो अलर्ट है।
21 जुलाई को भी देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार जनपदों के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है। कहीं—कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, नैनीताल चंपावत व उधम सिंह नगर के लिए आरेंज अलर्ट है।
22 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर में कहीं—कहीं भारी बारिश की संभावना है। इन जनपदों के लिए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।
23 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर आदि जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। विभाग ने प्रशासन व संबंधित इकाइयों को सावधान रहने को कहा है।
यहां देखिए रिपोर्ट —


