👉 जनपद के राशन विक्रेताओं ने किया ऐलान, गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने लंबित बिलों का भुगतान की मांग को लेकर 01 अक्टूबर से खाद्यान्न का वितरण नहीं करने का ऐलान कर दिया है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के 09 जनपदों का एक सम्मेलन शीघ्र ही बुलाने का फैसला भी लिया है।
समिति की आज नंदा देवी मंदिर परिसर में बैठक हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि विक्रेताओं को विगत 07 माह का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बिलों का भुगतान नहीं हुआ है। साथ ही 06 माह से केंद्रीय खाद्य योजना बिलों का पेमंट भी नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि तमाम विक्रेता एक बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। दुकान का किराया, विद्युत बिल, नेट चार्ज व अन्य बिलों का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। बार—बार अनुरोध के बावजूद सरकार व शासन विक्रेताओं की समस्याओं की अनदेखी कर रही है।
तय हुआ कि अल्मोड़ा का कोई भी विक्रेता 01 अक्टूबर से खाद्यान्न का वितरण नहीं करेगा। जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्कू ने अनुरोध किया कि कोई भी विक्रेता 01 अक्टूबर से न तो राशन का वितरण करे अथवा खाद्यान्न उठाये। उन्होंने विभाग को चेतावनी दी कि यदि विक्रेताओं का उत्पीड़न हुआ तो उसका विरोध किया जायेगा।
तय हुआ कि प्रदेश संगठन की गैरसैंण में बुलाई गई बैठक में जिले की ओर से भिकियासैंण के प्रतिनिधियों द्वारा शिरकत की जायेगी। वक्ताओं ने बताया कि जल्द ही नौ जिलों का एक सम्मेलन होगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष संजय साह रिक्कू, महामंत्री केशर सिंह, दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, अभय साह, प्रकाश भट्ट, प्रमोद पांडे, नारायण सिंह, पान सिंह, शेखर चंद्र सौनी, गोपाल सिंह बिष्ट, जीवन सिंह, महेंद्र सिंह, मदन सिंह मेहता, देवेंद्र चौहान, प्रमोद पवांर, आनंद रावत, इंद्र सिंह, बिशन सिंह, बिपिन तिवारी, दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।
हल्द्वानी : डीएम वंदना ने किया एसटीएच और बेस चिकित्सालय का निरीक्षण