उत्तराखंड ब्रेकिंग : बलात्कार के आरोपी को पेड़ से बांधकर पीटा, चार लोगों पर केस, पुलिस कर रही तलाश
रूद्रपुर। दिनेशपुर क्षेत्र में दुष्कर्म आरोपी व्यक्ति को पेड़ से बांध कर पीटने के एक वायरल वीडियो ने चार लोगों को परेशानी में डाल दिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी है।
आपको स्मरण करा दें कि 15 फरवरी को इस क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने गांव के ही एक अधेड़ पर उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने अधेड़ के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे जेल भेज दिया था। लेकिन रविवार को सोशल मीडिया पर इस घटनाक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : इन पांच राज्यों से आने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से कराना होगा कोरोना टेस्ट
इसमें कुछ लोग आरोपी को पेड़ से बांधकर पीट रहे थे। एक दूसरे वीडियो में वीडियो में पुलिस आरोपी को छुड़ाकर ले जाती दिख रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी की पत्नी ने गांव के ही जोगिंदर सिंह, बख्शीश सिंह, दिलबाग सिंह और जगरूप सिंह पर उसके पति को खेत से खींचकर अपने घर ले जाने और पेड़ से बांधकर पीटने के साथ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया था।
पत्नी ने दावा किया था कि उसका पति दिमागी तौर पर कमजोर है और उसका इलाज बरेली के एक अस्पताल से चल रहा है। आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 506, 323 के तहत केस दर्ज कर लिया था।
सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी के खिलाफ काफी शिकायतें हैं। दो साल पहले उस पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगा था, जिसमें उसे जेल भेजा गया था।
मौसम अलर्ट : 27 फरबरी तक पांच जिलों में ओलावृष्टि और बाकी में बारिश बढ़ाएगी ठंड
उक्त मामला न्यायालय में विचाराधीन है और वर्तमान में आरोपी जमानत पर था। जिन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है, उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।