अल्मोड़ा के गौरव : नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान में पुलिस के साथ शामिल हुए रैप स्टॉर गौरव मनकोटी, देखिये वीडियो

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पीएन मीणा के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस नशे के विरूद्ध जागरूकता के साथ— साथ अपराधियों पर भी लगातार शिकंजा कस…

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पीएन मीणा के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस नशे के विरूद्ध जागरूकता के साथ— साथ अपराधियों पर भी लगातार शिकंजा कस रही है। अच्छी ख़बर यह है कि अल्मोडा पुलिस द्वारा चलाये गए ड्रग्स जागरूकता अभियान में कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तराखण्ड राज्य बैटमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी के पुत्र गौरव मनकोटी भी शामिल हो गए हैं।
आपको बता दें कि एमटीवी पर ‘सीधे पहाड़ से गीत’ से हर एक पहाड़ी को गौरवान्वित कराने वाले गौरव मनकोटी वोइड द्वारा अपने रैप सांग में वीडियो के माध्यम से अल्मोड़ा पुलिस को ड्रग्स जागरूकता अभियान में सहयोग करते हुए अपने अन्दाज में युवाओं को ड्रग्स से दूर रहने की अपील करते दिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि आज के युवा रैप साॅग के फैन हैं, रैप के माध्यम से युवाओं को जागरूक करना एक बेहतरीन पहल है। गौरव ने यह बताने का प्रयास किया है कि किस तरह से ड्रग्स की लत से युवा एवं छोटे बच्चे भी अपने भविष्य को बरबाद कर रहे हैं। कितनी बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। ड्रग्स के फंन्डिंग से ही आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है।

नशे के विरूद्ध संघर्ष को मिलेगा नया आयाम : मीणा
एसएसपी अल्मोड़ा ने वोइड को सहयोग हेतु धन्यवाद करते हुए कहा कि वोइड ने जो जागरूक करने का प्रयास किया है। इस प्रयास से न केवल उत्तराखण्ड के युवा बल्कि देश के जितने भी युवा जो नशे की तरफ आकर्षित हो रहे हैं उन्हें जागरूक करने तथा देश जो नशे के विरूद्ध लड़ाई लड़ रहा है उसमें भी यह सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने ने बताया कि नशा हमारे देश की बहुत बड़ी समस्या है, विशेषकर युवाओं के लिए। अल्मोड़ा पुलिस के प्रयास पर मैंने सोचा कि युवा मेरे सांग को सुनते हैं तो नशे की इस गम्भीर समस्या पर रैप के माध्यम से सांग बनाया जिसे सुन कर युवा नशे को छोड़ने की कोशिश करेंगे।

यह हैं रैप सांग के बोल
”37 करोड़ लोग दुनिया में ड्रग्स करते, 8 लाख लोगों इसकी वजह से हर साल मरते….
पर क्या तुम्हें पता कितने औरों की जान जाती है, टेरेरिज्म के टाॅप 2 फन्डिग इससे आती है….
जो ड्रग्स तुम्हारे पास आ रही है, दुनिया में कहीं तबाही मचा रही है…”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *