रानीखेत को मिली सौगात, 09 करोड़ से बनेगा बस टर्मिनल
विधायक नैनवाल के प्रयास लाए रंग, जिले के पुराने डिपो का होगा कायाकल्प

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर रानीखेत को बड़ी सौगात मिली है। यहां शीघ्र आधुनिक बस टर्मिनल बनने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 964 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। अब रानीखेत रोडवेज डिपो का कायाकल्प होगा।
इसमें सोलर प्लांट भी स्थापित किया जाएगा, जिसकी लागत 61 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा 9.03 करोड़ रुपये की लागत से पुराने बस अड्डे का आधुनिकीकरण होगा। टर्मिनल भव्य बनेगा, जिसमें बसों को सड़क किनारे खड़ा करने की पर्याप्त इंतजाम होगा। नए बस टर्मिनल में कार्यालय, वाहन पार्किंग व यात्री प्रतीक्षालय जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी।
जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और रोडवेज की बसों को सड़क किनारे खड़ा करने की समस्या समाप्त हो जाएगी। रानीखेत के विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने बताया कि रानीखेत बस डिपो, जिले का सबसे पुराना डिपो है। जिसके आधुनिकीकरण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उनके द्वारा यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया था और टर्मिनल बनाने की मांग की गई थी। जिस पर सरकार ने नए टर्मिनल की सौगात दी है। इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार भी जताया है।