AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ाः लाॅकडाउन का सदुपयोग, मंदिर में रंगरोगन
अल्मोड़ा। विश्व प्रसिद्ध जागेश्वरधाम से मात्र 300 मीटर की दूरी पर अति रमणीय व दिव्य स्थल आदि शक्ति माँ भगवती के मंदिर परिसर में स्थानीय लोग इस बीच श्रमदान में लगे हैं। क्षेत्रवासी मंदिर के प्रवेश द्वार, रेलिंग, रंगरोगन आदि कार्यों को तन-मन-धन से करने में जुटे हैं। धाम के पुरोहिताेंं व स्थानीय लोगों के सहयोग से लाॅकडाउन के वक्त का सदुपयोग करते हुए इस कार्य में लगे हैं। इस कार्य में बिरला कालेज मझखाली के महेश जोशी, बेस अस्पताल अल्मोड़ा के रजनीश जोशी, जागेश्वर मंदिर के प्रबंधक भगवान भट्ट, प्रधान पुजारी हेमन्त भट्ट व कैलाश, ज्येष्ठ प्रमुख धौलादेवी योगेश भट्ट, शुभम भट्ट, हरीश भट्ट, पूर्व प्रधान हरिमोहन भट्ट समेत दर्जनों लोग शामिल हैं।