रामनगर। यहां रामनगर कॉर्बेट पार्क के सर्पदुल्ली रेंज के धनगढ़ी गेट पर सड़क निर्माण कार्य के दौरान बाघ के हमले में एक श्रमिक की मौत हो गई। बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई इस घटना से वहां सड़क निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों में हड़कंप मच गया जब तक श्रमिक कुछ समझते तब तक बाघ एक श्रमिक को खीच कर जंगल में ले गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग ने श्रमिक की ढूंढ खोज प्रारंभ की तो मजदूर का शव धनगढ़ी गेट के बीट नंबर 4 के अंदर जंगल में बरामद हुआ। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। श्रमिक की पहचान 40 वर्षीय खलील अहमद निवासी मानपुर रोड ठाकुरद्वारा मुरादाबाद के रूप में हुई है। जो ठेकेदार के अंडर में काम करता था।
बताया जा रहा है कि मजदूर बरसात के मद्देनजर सड़क के किनारे जाल लगाने का काम कर रहा थे। नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी।
नैनीताल : राज्यपाल ने बी.डी.पांडे चिकित्सालय का किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल