सीएनई रिपोर्टर
रामनगर। विकास खण्ड के पीरुमदारा इलाके में मंगलवार को अपने दो दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए 13 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम का लगातार खोज अभियान चला, लगभग 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज (बुधवार) सुबह 9 बजे टीम ने तालाब से शव को बरामद कर बाहर निकाला। जिसके बाद से ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार रामनगर विकास खण्ड के पीरुमदारा के ग्राम थारी राजपुर रोड निवासी 13 वर्षीय करुनेश बिष्ट पुत्र स्वर्गीय पदम सिंह बिष्ट का अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बीते दिवस गांव में स्थित एक तालाब में नहा रहा था इसी बीच अचानक नहाते-नहाते करुनेश पानी में डूबने लगा और उसने बचाने के लिए शोर मचाया तो साथ में नहा रहे उसके दोनों दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी में डूबता चला गया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now

जिसके बाद तालाब में नहा रहे उसके दोनों दोस्त सुरक्षित बाहर निकल गये थे और उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी, सूचना पर पुलिस प्रशासन एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में डूबे किशोर की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस एवं एसडीआरएफ को लगभग 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह 9 बजे सफलता मिली और उन्होंने 13 वर्षीय करुनेश का शव तालाब से बरामद कर बाहर निकाला। वहीं परिजनों में करुणेश की मौत से कोहराम मचा हुआ है।
हल्द्वानी कारागार में एचआईवी संक्रमित मिले 14 कैदी, उपचार में जुटे चिकित्सक
उत्तराखंड राज्य में तबादलों का सिलसिला जारी, शहरी विकास विभाग में कई EO इधर के उधर