HomeAccidentरामनगर ब्रेकिंग : ट्रैक्टर से कुचला बाइक सवार किशोर, मौत, ग्रामीणों ने...

रामनगर ब्रेकिंग : ट्रैक्टर से कुचला बाइक सवार किशोर, मौत, ग्रामीणों ने लगाई ट्रैक्टर में आग

रामनगर । पीरूमदारा क्षेत्र में थारी गांव में बाइक सवार एक किशोर की ट्रैक्टर की चपेट में आकर मौत और दूसरे के गम्भीर घायल होने के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप था कि लगातार इस क्षेत्र में ट्रैक्टर द्वारा हादसे के जा रहे हैं, लेकिन पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉलियो पर रोक नहीं लगा रही है।
बताया जा रहा है कि 17 वर्षीय मोहित पुत्र किशन सिंह, दीपक पुत्र चंदन सिंह वीरपुर लक्ष्मी दोनों थारी से अपनी बाइक से लौट रहे थे। जब वह थारी रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने पहुंचे। तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया। जिसमें मोहित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दीपक की टांग टूट गई। हादसा होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर को ग्रामीणों द्वारा आग लगा दी गई, जिसे मौके पर पहुंच गई पुलिस व फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया। हालांकि ग्रामीणों का आरोप था कि इससे पहले भी कुछ दिन पूर्व ट्रैक्टर द्वारा हादसा हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी, लेकिन पुलिस ने कभी भी ट्रैक्टर ट्रॉली पर रोक नहीं लगायी। ऐसे में लगातार हादसे हो रहे और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। दूसरी ओर, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया और जल्द ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान मौके पर सीओ पंकज गैरोला, कोतवाल अबुल कलाम, एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, पीरुमदारा कवीन्द्र शर्मा मौके पर पहूंचे और ग्रामीणों को शांत कराया । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया। वहीं घायल को उपचार के लिए काशीपुर अस्पताल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub