रामनगर। यहां गर्जिया घूमने आए परिवार के एक बच्चे की डूबने से हूई मौत हो गई, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यहां मुरादाबाद के बुध बाजार मानपुर से एक परिवार गर्जिया घूमने आया हुआ था, परिवार गर्जिया के झूला पर घूम ही रहा था कि इसी दौरान शराफुद्दीन का 10 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली का झूला पुल से पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरा। और देखतें ही देखतें अली पानी के तेज बहाव में बह गया। News WhatsApp Group Join Click Now
हल्द्वानी : एसएसपी ने किए पांच उपनिरीक्षकों के तबादले, देखिये कहा मिली नवीन तैनाती
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद झूला पुल से करीब 500 मीटर दूर बच्चे का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर घटना से मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के नए मुख्यमंत्री