NainitalUttarakhand
रामनगर : कानियां में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
रामनगर। विकास खण्ड के ग्राम सभा कानियां में स्व. रामदत्त जोशी हॉस्पिटल एंव ग्राम प्रधान कानियां के तत्वाधान में स्वास्थ्य संबधी शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डेंगू, टाइफायड, ECG,एक्सरे, गर्भवती महिलाओं से सम्बंधित बीमारियों का निशुल्क जांच एंव फ्री दवाई वितरित की गई। जिसका उद्धघाटन क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट एंव जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 50 या 60 लोगों का पंजीकरण हुआ, शिविर में विभाग से डॉ. निशा,लैब टैक्नीशियन आनन्द सिंह बिष्ट,एक्सरे टेक्नीशियन कमल सैनी, सहायक नेहा, समीर, सावेश, शकील उपसिथत रहे। शिविर को सफल बनाने में बीजेपी नेता सुरेश घुगत्याल, सुबोध चमोली, मनमोहन सिंह बिष्ट, इंदर लाल, चमन करगेती, दिनेश पाण्डेय, प्रेम पाण्डेय, आशीष मठपाल, मनोज कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।