रामनगर न्यूज| रामनगर के पिरूमदारा क्षेत्र में एक व्यापारी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। व्यापारी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पिरूमदारा गांव के बेनी बिहार निवासी 42 वर्षीय निमिश पुत्र महेश जिंदल की पत्नी पूनम जिंदल सोमवार शाम को अपने तीनों बच्चों को लेकर रामनगर स्थित अपने मायके गई थी। इस बीच व्यापारी घर में अकेला था। मंगलवार को पत्नी ने फोन किया तो वह रिसीव नहीं हुआ। इस पर पत्नी घर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था।
सूचना पर परिजनों और मोहल्ले वालों की मदद से दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में व्यापारी पंखे लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा।
पुलिस के मुताबिक व्यापारी की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। व्यापारी ने आत्महत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है।