सीएनई रिपोर्टर, लमगड़ा
गुरु गोरखनाथ श्री राम लीला कमेटी भांगादेवली के तत्वाधान में लमगड़ा में चल रही रामलीला में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। तृतीय दिवस की रामलीला में विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर कुंजवाल ने भांगादेवली में चल रही रामलीला पर आयोजकों के प्रयासों की भरपूर सराहना की। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला आयोजन के माध्यम से असत्य पर सत्य की जीत के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया जाता है। इससे आम जन मानस को एक बड़ी प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने कहा कि रामलीला के माध्यम से यह शिक्षा लेनी चाहिए कि हमेशा घमण्ड की हार ही होती है। गत रात्रि की लीला में धनुष यज्ञ व सीता स्वयंवर आकर्षकण का केंद्र रहा। लीला मंचन के दौरान विभिन्न प्रान्तों से आये राजाओं ने अपने—अपने स्तर से स्वयंवर में धनुष तोड़ने की कोशिश की, जिसमें सब नाकामयाब रहे। श्री राम द्वारा धनुष तोड़ कर सीता माता का वरण किया गया। उसके बाद परशुराम—लक्ष्मण संवाद ने जबरदस्त समां बांधा। इस मौके पर दीवान सतवाल, जीवन चंद्र, रमेश मलकानी, धन सिंह ठठोला, वीरेन्द्र सिंह न्याल, कुन्दन सिंह ठठोला, इन्द्र लाल, शिव राम आर्य, रमेश भट्ट, नरेन्द्र प्रसाद आदि गणमान्य जन मौजूद रहे।