नालागढ। विद्युत मंडल नालागढ़ के तहत 31 अक्टूबर शनिवार को 66/33/ 11 केवी विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ से संचालित 33 केवी राम शहर फीडर की मरम्मत उपकरणों के रखरखाव के चलते सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक विद्युत की सप्लाई बंद रहेगी इस फीडर से संचालित 33 11 केवी विद्युत उपकेंद्र रामशहर के तहत मुख्य क्षेत्र गांव रामशहर, कुमार हट्टी, दिग्गल, चमदार, छिअछि, मनलोगकलां, उख्खू, गोयला, पन्नर, मित्तिया, डोली, बैहली, गेन्दू की धार, महादेव, बुआसानी, पोले दा खाला, कुआरणी, गुनाहा , धरमाणा, बड़ोग, पहाड़ी चिकनी, लुनस, मटुली, सौर, कोट, रजवाहा, सकेड, नंड आदि क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । सहायक अभियंता विनीत कौशल ने लोगों से सहयोग की अपील की है।
नालागढ : 31 को रामशहर व आसपास के क्षेत्र में बंद रहेगी विद्युत सप्लाई
RELATED ARTICLES