लालकुआं न्यूज: भाजपा नेता निकले राम मन्दिर के लिये निधि जुटाने
लालकुआं।अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण के लिये सहयोग राशि एकत्र करने के लिये अभियान जारी है, इसी को लेकर आज भाजपा पदाधिकारियों ने क्षेत्र कि विभिन्न कालोनियों में मंदिर के लिये सहयोग राशि एकत्र की वही श्रीराम भक्त उत्साहपूर्वक अपनी क्षमता के अनुसार मंदिर के लिये दान दे रहे हैं तथा बच्चे भी प्रभु श्रीराम के लिये अपनी बचत निधि समर्पित कर रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं कि आरती ऊतारकर जय श्रीराम के नारे लगाए।
यहां अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए आर्थिक सहयोग जुटाने के उद्देश्य से समर्पण निधि अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाली कॉलोनी, 25 एकड़, श्रमिक कॉलोनी में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर मंदिर निर्माण में सहयोग राशि देने कि अपील की जिसमें लोगों ने राम मंदिर निर्माण को बढ़-चढ़कर दान किया।
इस मौके पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कहा कि हमें भगवान श्री राम मंदिर निर्माण के लिए कार्य करने का अवसर मिला है यह हमारे लिए काफी सौभाग्य की बात है। उन्होंने लोगों से समर्पण निधि में सहयोग करने की अपील की है।