अल्मोड़ा/हल्द्वानी। इस दफा सीबीएसई की इंटर बोर्ड परीक्षा में रक्षित राज सिंह देवड़ी ने भी दिखा दिया कि वह किसी से कम नहीं हैं और लगन व मेहनत अवश्य ही अच्छी सफलता देती है। मूल रूप से अल्मोड़ा के खोल्टा निवासी रक्षित राज सिंह देवड़ी निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकंडेरी स्कूल हल्द्वानी के छात्र हैं। यूं तो उन्होंने सभी विषयों में उच्च अंक प्राप्त किए हैं, मगर मुख्य विषय जीव विज्ञान में 99 प्रतिशत अंक पाए हैं, हाईस्कूल बोर्ड में भी उन्होंने विज्ञान में 100 अंक प्राप्त करने का रिकार्ड बनाया था।
रक्षित ने इस बार इंटर की परीक्षा में अंग्रेजी में 97 अंक, कम्प्यूटर साइंस में 98 अंक, रसायन विज्ञान में 97 अंक, भौतिकी में 94 अंक तथा मुख्य विषय जीव विज्ञान में 99 अंक प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि अर्जित की है। कुल मिलाकर उन्होंने 97 प्रतिशत अंकों से इंटर बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की है। रक्षित पहले से ही मेधावी रहे हैं, उन्होंने हाईस्कूल में भी कुल 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और खास उपलब्धि ये थी कि विज्ञान में पूरे 100 अंक पाए। रक्षित के पिता राजेश देव़ड़ी रोड सेफ्टी कार्य और इंडियन आयल कार्पोरेशन में तेल ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि माता कविता देवड़ी गृहिणी हैं। बचपन से ही मेहनती होनहार रक्षित की खास बात ये है कि वह कोचिंग से परहेज करते हैं। खुद ही सीखने व पढ़ने पर जुटे रहते हैं। रक्षित बताते हैं कि बोर्ड परीक्षा से पहले उन्होंने प्रतिदिन 15-16 घंटे तक पढ़ाई की। उनका ख्वाब भविष्य में एक सफल चिकित्सक बनना है।
रोचक ख़बरों के लिए Subscribe करें हमारा यू ट्यूब चैनल CNE TV – Click Here