रामनगर। नगर निगम रुद्रपुर के पार्षद प्रकाश धामी हत्यकाण्ड का मुख्य आरोपी राजेश गंगवार को पुलिस न आखिरकार दबोच ही लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीती रात पुलसि ने उसे रामनगर से गिरफ्तार किया। वह रामनगर में किसी से मुलाकात करने पहुंचा था। इस बीच मुखबिर ने पुलिस को उसके रामनगर में होने की जानकारी दे दी और गंगवार को गिरफ्तार लिया गया।
हल्द्वानी न्यूज : आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र या यातना सेंटर, केंद्र संचालक को बंधक बना कर भागे सात मरीज
उम्मीद की जा रही है पुलिस आज दोपहर गंगवार की गिरफ्तारी का ऐलान कर देगी। अभी भी इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजेश गंगवार के भाई अन्नू गंगवार समेत पाँच आरोपी पुलिस की पकड़ से बार हैं। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटर को पहले ही दबोच लिया था।
ब्रेकिंग न्यूज : रामनगर में पकड़ा गया रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी हत्याकांड का मास्टर माइंड राजेश गंगवार!
RELATED ARTICLES