—अधिवक्ताओं ने किया टैक्स बार एसोसिएशन का गठन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला बार सभागार में आज अधिवक्ताओं की बैठक में टैक्स बार एसोसिएशन का गठन कर लिया। एसोसिएशन के लिए एड़. राजेश रौतेला अध्यक्ष और बीना कोरंगा सचिव चुनी गई हैं। इसके उपरांत पदाधिकारियों ने शपथ ली और मिष्ठान वितरित किया।
एडवोकेट जगत सिंह रौतेला की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने बागेश्वर टैक्स बार एसोसिएशन के गठन पर चर्चा की और कहा कि किसी भी समस्या का हल अकेले नहीं हो सकता है। जिसके लिए संगठन का होना जरूरी है। सर्वसम्मति से धीरज कोरंगा उपाध्यक्ष, हरीश भट्ट उपसचिव, रघुवीर सिंह दानू कोषाध्यक्ष, हरेन सिंह माजिला, खीम सिंह बिष्ट संरक्षक चुने गए। बैठक में प्रारंभिक सदस्यता के लिए पांच सौ रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया और मासिक शुल्क 50 रुपये रखा गया। एसोसिएशन के सुचारू संचालन के लिए संविधान नियम या अन्य आचार संहिता का निर्धारण होगा। इस मौके पर देवाशीष नेगी, हरीश भट्ट, पंकज सिंह कनवाल, मोहम्मद असलम जिन्नाह आदि मौजूद थे।