सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
अपनी स्थाई नियुक्ति समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर आज उपनल कर्मियों ने अल्मोड़ा व बागेश्वर जिला मुख्यालयों पर धरना—प्रदर्शन किया। जिलेभर के उपनल कर्मियों ने जिला मुख्यालयों पर जुटकर धरना दिया और नारेबाजी के साथ सभा की।
अल्मोड़ा: यहां विभिन्न विभागों में कार्यरत उपनल कर्मी उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के बैनर तेल गांधी पार्क चौघानपाटा में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने एक स्वर में जोर शोर से अपनी चार सूत्रीय मांगें उठाई। उन्होंने सभा में कहा कि उन्हें महंगाई के इस दौर में बेहद कम मानदेय मिल रहा है और मानदेय बढ़ाने व स्थाई नियुक्ति देने के बजाय उन्हें बाहर की राह दिखाने की धमकी दी जा रही है।
बागेश्वर: यहां चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिले में तैनात उपनल कर्मियों ने नगर में जुलूस निकाला। दुर्घटना बीमा 20 लाख करने समेत विभागों में स्थायी तैनाती देने की मांग प्रमुखता से उठाई। वक्ताओं ने कहा कि महंगाई के दौर में उन्हें जो मानदेय मिल रहा है वह ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रा है। उसे बढ़ाने की मांग की। इस आशय का एक ज्ञापन सीएम को भेजा। संगठन से जुड़े लोग सोमवार को विकास भवन में एकत्रित हुए। यहां से नारेबाजी करते हुए नुमाईशखेत, दुग बाजार, माल रोड, तहसील मार्ग होते हुए दोबारा विकास भवन में पहुंचे।
यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, लोनिवि समेत विभिन्न विभागों में उपनल कर्मी अपनी सेवा दे रहे हैं। सरकार उन्हें स्थायी करने के बजाए बाहर का रास्ता दिखाने की बात कर रही है। इतना ही नहीं उन्हें जो मानदेय दिया जा रहा है वह आज के महंगाई के दौर में काफी कम हैं। उन्होंने सरकार ने स्थायी नियुक्ति देने तथा मानदेय बढ़ाने समेत लंबित पांच सूत्रीय समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वे आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। तय किया गया कि एक शिष्टमंडल 14 सितंबर को मुख्यमंत्री से मिलेगा। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, रोहित सिंह परिहार, पंकज अधिकारी, अर्चना, दीपिका, गीता साह, हीरा सिंह बोरा आदि शामिल रहे।