⏩ क्वारब पर 02 बार बाधित हुआ मार्ग, घंटों रहा यातायात बाधित
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
दो दिनों से चल रही भारी बारिश अब कहर ढाने पर आमादा है। नदी-नाले व गाढ़-गधेरे पूरे उफान पर हैं और जगह-जगह पहाड़ से पत्थर गिरने व मलबा आने का क्रम जारी है। आज यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच भी क्वारब के पास गत रात्रि और आज रविवार सुबह कई घंटे तक मार्ग बाधित रहा, वहीं शिप्रा नदी का रौद्र रूप देख आस-पास के भवनों को खतरा पैदा हो गया है।
सीएनई संवाददाता के अनुसार यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच क्वारब के पास पहाड़ी से भारी मलबा आने के चलते मार्ग बार-बार बंद हो रहा है। गत रात्रि 10 से 12 बजे तक करीब दो घंटे तक यहां यातायात बाधित रहा। बाद में निर्माण कंपनी द्वारा जीसीबी की मदद से मार्ग को खोल दिया गया। इसी स्थान पर आज तड़के सुबह से करीब 8 बजे तक मार्ग पुन: मलबा आने से बंद हो गया। संबंधित निर्माण एजेंसी व पुलिस प्रशासन स्थिति पर पूरी नजर रखे है और जेसीबी मौके पर लगाई गई है। जैसे ही मलबा आता है, तुरंत उसे साफ कर रास्ता खोल दिया जाता है। हालांकि बार-बार मार्ग बंद होने से मुसाफिरों को दिक्कतें पेश आ रही हैं।
वहीं, दूसरी ओर यहां शिप्रा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। अल्मोड़ा जनपद में भी गत रात्रि से चल रही बारिश के चलते पानी बहुत तेज बहाव से बह रहा है, जिससे यहां आस-पास के भवनों को खतरा पैदा हो गया है। हालांकि अब तक किसी किस्म का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और प्रशासन-पुलिस संभावित दुर्घटनाओं से निपटने के लिए मुस्तैद है।
उत्तराखंड : भारी बारिश के बीच भूस्खलन से टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बंद