ब्रेकिंग उत्तराखंड : रेल मंत्री ने किया टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ, कल से यह रहेगा शैड्यूल

टनकपुर। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो लिंक के माध्यम से आज टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूष…

टनकपुर। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो लिंक के माध्यम से आज टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी के संचलन की बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्रीय जनता की मांग थी कि टनकपुर से देश की राजधानी दिल्ली जाने हेतु एक दैनिक गाड़ी चलायी जाये। इसे ध्यान में रखकर अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त एवं सुरक्षित एलएचबी कोचों से युक्त नई ट्रेन टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस के संचलन को स्वीकृति प्रदान की गयी। गोयल ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से माँ पूर्णागिरी के दर्शन हेतु जाने के लिये एक सुगम्य साधन उपलब्ध हो गया है। इस गाड़ी के चलने से उत्तरराखंड की जनता को दिल्ली जाने हेतु एक सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।


उन्होंने कहा कि आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिये रेलवे की आधारभूत संचरना को मजबूत करने के लिये व्यापक कदम उठाये गये हैं। दिल्ली से पीलीभीत तक का खंड विद्युतीकृत है तथा पीलीभीत से टनकपुर (62 किमी.) तक का विद्युतीकरण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के उपरान्त टनकपुर से दिल्ली तक सीधे विद्युत इंजन से गाड़ी चलायी जा सकेगी।
रेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 4200 करोड़ की लागत से ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग (125.09 किमी.) नई लाइन निर्माण का कार्य प्रगति पर है तथा हरिद्वार-लक्सर खंड (27 किमी.) के दोहरीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उत्तराखंड में आधारभूत रेल संरचना को सुदृढ़ करने हेतु वर्ष 2014-19 में प्रति वर्ष औसत 672 करोड़ का आवंटन किया गया, जो कि वर्ष 2009-14 तक के प्रति वर्ष औसत बजट आवंटन 187 करोड़ की तुलना में 259 प्रतिशत अधिक है।


गोयल ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में रेलवे द्वारा उल्लेखनीय कार्य किये गये, जिसके अन्तर्गत वर्ष 2017 में पीलीभीत-टनकपुर खंड का गेज कन्वर्जन पूरा कर टनकपुर रेलवे स्टेशन को ब्राॅड गेज लाइन से जोड़ा गया।

देखिए— खरी—खरी : अपनी ही सरकारों से बंशीधर भगत की नाफरमानी

इस कार्यक्रम में वीडियो लिंक के माध्यम से शिक्षा मंत्री, भारत सरकार डा. रमेश पोखरियाल निशंक उपस्थित थे। टनकपुर में आयोजित समारोह में सांसद अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी ने टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी के संचलन हेतु रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जनता को दिल्ली जाने के लिये एक बेहतरीन यात्रा सुविधा उपलब्ध हो गयी है। इस अवसर पर विधायक कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, विधायक पुष्कर सिंह धामी तथा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल उपस्थित थे। इस दौरान रेलवे बोर्ड से सदस्य ओ.एण्ड बी.डी. पुर्णेन्दु मिश्रा उपस्थित थे।
रेल मंत्री पीयूष गोयल एवं टनकपुर में मंचासीन अतिथियों को स्वागत करते हुए अपर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि टनकपुर क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए नई ट्रेन टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने गाड़ी के संचलन को स्वीकृति प्रदान की।
मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर आशुतोष पंत ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, इज्जतनगर नीतू ने कार्यक्रम का संचालन किया।

यह रहेगा शैड्यूल
27 फरवरी, 2021 से 05325 टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी टनकपुर से 11.25 बजे प्रस्थान कर दिल्ली 21.35 बजे पहुँचेगी तथा 05326 दिल्ली-टनकपुर पूर्णागिरी जनशताब्दी विशेष गाड़ी दिल्ली से 06.10 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 16.10 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 2, द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 08 एवं वातानुकूलित चेयरकार के 2 कोचों कुल 12 एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे। अग्रवाल ने कहा कि टनकपुर स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधायें उपलब्ध करायी गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *