- पुरस्कार में मिली 03-03 हजार की नगद धनराशि
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन यानी नमामि गंगे के तहत मंगलवार को ओपन पुरुष-महिला मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें राहुल सिंह और सुहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें पुरस्कार के रूप में तीन हजार रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई।
मैराथन का शुभारंभ मुख्य शिक्षाधिकारी जीएस सौन, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने धावकों को हरी झंडी दिखाई और नियम बताए। ओपन पुरुष वर्ग में राहुल सिंह रावत, मोहित कुमार, मुकेश शर्मा, ओपन महिला वर्ग में सुहानी, निर्मला परिहार, विशाखा साह क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें। उन्हें तीन, दो और एक हजार रुपये की नकद धनराशि से सम्मानित किया गया। वहीं, इंडोर स्टेडियम पर योग प्रशिक्षक केवलानंद जोशी, जसवंत सिंह ने योग साधकों को योग कराया। उन्हें योग और आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी। कहा कि असाध्य रोग भी योग करने से खत्म हो सकते हैं। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रणजीत सेठ, यूनानी अधिकारी डा. राघवेंद्र गुप्ता, दीप जोशी, डा. बेला मेहर साह, डा. एजल पटेल आदि मौजूद थे।