नैनीताल। अभी तक आपने ट्रेन से कंबल-चादर और तकिया चोरी होते हुए सुना होगा। लेकिन ये किस्सा थोड़ा अलग हैं यहां नैनीताल में ट्रेन तो हैं नहीं, लेकिन फिर भी यहां से रजाई-कंबल चोरी होने का मामला सामने आया है।
दरअसल, पर्यटन नगरी नैनीताल में रिजॉर्ट से रजाई-कंबल चोरी होने का मामला सामने आया है, यहां नगर के पंगोट स्थित एक होटल संचालक ने हरियाणा के पर्यटकों पर रिजॉर्ट से रजाई-कंबल आदि सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए मल्लीताल कोतवाली में तहरीर दी है। मामले में पुलिस संबंधित पर्यटकों से संपर्क कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के फरीदाबाद से सैलानियों का एक परिवार नैनीताल घूमने आया था। यहां वह पंगोट स्थित एक रिजॉर्ट में ठहरे थे। पर्यटकों के होटल से लौटने के बाद जब दूसरे दिन कर्मचारी कमरे की साफ-सफाई के लिए गया तो देखा कि वहां से रजाई-कंबल व अन्य सामान गायब है। कर्मचारी ने रिजॉर्ट संचालक को सूचना दी। जिसके बाद रिजॉर्ट संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े: उत्तराखंड शासन ने किया इस सीनियर अधिकारी को सस्पेंड