Uttarakhand : सरकारी विद्यालयों का होगा गुणवत्ता सर्वेक्षण, परीक्षा तिथि घोषित

सीएनई रिपोर्टर Exam Date Announced : उत्तराखंड के विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।…

चंपावत : महाविद्यालय देवीधूरा में स्नातकोत्तर स्तर पर होगी इन विषयों की पढ़ाई

सीएनई रिपोर्टर

Exam Date Announced : उत्तराखंड के विद्यालयों में शैक्षिक स्तर में सुधार के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। जिसके तहत गुणवत्ता सर्वेक्षण हेतु प्रदेश के 590 चयनित विद्यालयों में कक्षा 03 से 12 तक की मासिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में तमाम संसाधनों व उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के बावजूद प्रदेश के सरकारी विद्यालय प्राइवेट स्कूलों के समक्ष पिछड़ रहे हैं। आज की तारीख में भी ​हालात यह है कि अभिभावकों की पहली प्राथमिकता अपने पाल्यों का एडमिशन किसी प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में ही करवाने की होड़ है। इस हेतु उत्तराखंड सरकार व ​प्रदेश का शिक्षा विभाग निरंतर नए—नए प्रयोग शिक्षा को लेकर कर रहा है। सरकारी मिशनरी इस प्रयास में है कि वह न केवल प्राइवेट स्कूलों का मुकाबला करें, बल्कि उससे भी बेहतर साबित हों। इस हेतु एक मासिक परीक्षा का आयोजन कर एक नया प्रयास किया जा रहा है।

Click to Read News – इन गरीब बच्चों में दिखाई दिया बेशकीमती हुनर, पढ़िये ख़बर

ज्ञात रहे कि शैक्षिक सत्र 2022-23 की मई माह की मासिक परीक्षा हेतु गुणवत्ता सर्वेक्षण के लिए चयनित विद्यालयों की सूची तैयार कर दी गई है। प्रभारी अपर निदेशक, महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा डॉ० एसबी जोशी की ओर से निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा व अपर निदेशक एससीईआरटी को पत्र प्रेषित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 23 तथा 24 मई, 2022 को शैक्षिक सत्र 2022-23 के मई माह की कक्षा 03 से कक्षा 12 तक की मासिक परीक्षा होगी। जिसका उद्देश्य गुणवत्ता सर्वेक्षण है। इस परीक्षा के लिए विकासखण्डवार सात—सात विद्यालय चयनित किये गये हैं, जहां यह परीक्षा होनी है। परीक्षा के लिए 03 प्राथमिक 01 उच्च प्राथमिक, 01 हाईस्कूल तथा 02 इण्टरमीडिएट स्तर के विद्यालयों को चयनित किया गया है। इन विद्यालयों की संपूर्ण सूची भी प्रेषित कर दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *