पंजाबी एक्टर Deep Sidhu की सड़क हादसे में मौत, किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए थे

नई दिल्ली। पंजाबी एक्टर Deep Sidhu की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। बता दें कि ये वही दीप सिद्धू हैं, जो किसान आंदोलन से सुर्खियों में आए थे। हादसा उस समय हुआ जब दीप सिद्धू अपनी मंगेतर रीना राय के साथ गाड़ी में सवार होकर दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पिपली टोल के पास हुआ। हालांकि मंगेतर की हालत स्थिर बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मानें तो हादसा रात 9:30 बजे हुआ। दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे। हादसे के तुरंत बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके प्रशंसकों में निराशा छा गई है। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
आपको बता दें कि दीप सिद्धू का नाम किसान आंदोलन के दौरान काफी चर्चा में आया था। इसके साथ ही दीप सिद्धू दिल्ली के लाल किले में हुए हिंसा मामले में भी आरोपी थे।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने “प्रसिद्ध अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता दीप सिद्धू के दुर्भाग्यपूर्ण निधन” पर शोक व्यक्त किया।
हरियाणा पुलिस के अनुसार, कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर पिपली टोल के पास अभिनेता दीप सिद्धू की कार खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में अभिनेता दीप सिद्धू की मौत हो गई।
कांग्रेस को बड़ा झटका – पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा
Uttarakhand Breaking : इंजीनियर की 01 साल बाद मिली लाश, 100 से अधिक शवों का अब भी इंतजार