HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: 01.83 लाख कैश के साथ प्रचार सामग्री जब्त

बागेश्वर: 01.83 लाख कैश के साथ प्रचार सामग्री जब्त

👉 बैजनाथ थाना गेट पर हुई वाहन की चेकिंग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश थाना बैजनाथ क्षेत्रांतर्गत एसओजी की सूचना पर निर्वाचन संबंधी ड्यूटी में लगी टीम और थाना बैजनाथ की पुलिस टीम चेकिंग की, तो एक वाहन से 01 लाख 83 हजार 850 रुपये का कैश मिला। इस वाहन में कांग्रेस की प्रचार सामग्री भी​ मिली। कैश व प्रचार सामग्री जब्त कर ली गई है।

चेकिंग टीम ने थाना गेट बैजनाथ पर वाहन संख्या UK06BF 8777 महेंद्रा XUV 300 को रोककर चेक किया, तो वाहन चालक मुकेश चन्द्र पुत्र हरीश चंद्र निवासी ग्राम भुमका, पोस्ट नाई खनश्यू, जिला नैनीताल के कब्जे से वाहन से कुल 01,83,850 रुपये बरामद हुए। इस संबंध में चालक के पास कोई वैध प्रमाण व दस्तावेज नहीं मिला। आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दृष्टिगत यह धनराशि मय प्रचार सामग्री के जब्त कर ली गई और अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट अग्रेसित की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments