HomeUttarakhandBageshwarजन कल्याण न्यास ने लिया नशामुक्त बागेश्वर का संकल्प

जन कल्याण न्यास ने लिया नशामुक्त बागेश्वर का संकल्प

👉 अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर अलग-अलग गोष्ठियां
👉 युवाओं में नशे की बढ़ती लत पर जताई गहरी चिंता

Ad Ad

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः अंतर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास की बैठक हुई। जिसमें युवाओं पर बढ़ते नशे की लत पर गहरी चिंता जताई गई। नशामुक्त बागेश्वर बनाने का संकल्प लिया। तय किया गया कि एक नागरिक कम से कम 100 युवाओं का नशा छुड़ाने का प्रयास करेगा। इसके लिए स्कूलों तथा कॉलेजों में अभियान चलाया जाएगा।

बागनाथ पैलेस में सोमवार को आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले के युवा लगातार नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। ड्रग्स, स्मैक, चरस जैसा घातक नशा समाज में पांव पसार रहा है। अच्छे खासे मेधावी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। युवाओं के नशे के दलदल में जाने से उनके माता-पिता डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं। समाज में पनप रही इस तरह की प्रवृति के खिलाफ सभी से एकजुट होने का आह्वान किया गया। इसके खिलाफ जन आंदोलन भी करना पड़ा तो किया जाएगा। पुलिस की मदद से स्कूल, कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। नशे से होने वाले नुकसान से युवाओं को रूबरू कराया जाएगा। साथ ही माता-पिता से बच्चों की दिनचर्या पर नजर रखने की अपील की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष दिलीप खेतवाल व संचालन बालादत्त तिवारी ने किया। इस मौके पर इंद्र सिंह परिहार, केश्वानंद जोशी, नवल किशोर जोशी, रमेश रस्तोगी, मान सिंह देव, नवीन लाल साह, हरीश सोनी, किशन सिंह मलड़ा, चरण सिंह बघरी, दिगंबर परिहार आदि मौजूद रहे। उधर तहसील परिसर में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल ने अधिकारियों व कर्मचारियों को नशा नही करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी हर गिरी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे, जबकि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान प्राचार्य शैलेंद्र धपोला, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. रवि जोशी, डॉ. प्रेम मावड़ी, डॉ. केएस रावत ने विचार व्यक्त किये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments