पेटशाल में हुई धर्मनिरपेक्ष युवा मंच की बैठक में उठी समस्यायें, किरौला ने की अधिकारियों से वार्ता
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड भैसियाछाना के पेटशाल के वाशिंदे अनियमित विद्युत आपूर्ति से बहुत परेशान हैं। आलम यह है कि 24 घंटे में महज 5-6 घंटे ही बिजली रह पाती है। जिससे बिजली का उपयोग करना तो दूर लोगों के मोबाइल आदि उपकरण तक चार्ज नही हो पाते हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर के चलते जहां एक तरफ जनता अपनी समस्याओं को लेकर बाहर नहीं निकल पा रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकारी दफ्तरों में पर्याप्त कर्मचारी ना होने के कारण भी काम नहीं हो पा रहा है। इसके बावजूद धर्म निरपेक्ष युवा मंच द्वारा गांव चलो अभियान के तहत इस कोरोनाकाल में भी प्रशासन के सम्मुख जनता की समस्याओं को रखा जा रहा है। इसी क्रम में ब्लाक भैसियाछाना के पेटशाल क्षेत्र में सीमित संख्या में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रवासियों ने लगातार बिजली व्यवस्था में अनियमितता के बारे में बताया।
इस क्षेत्र में पेटशाल, बाड़ेछीना, धौलछीना से शेराघाट तक विधुत व्यवस्था का प्रबंधन प्राइवेट सेक्टर से होने के कारण भी अनियमित है। 24 घंटे में मात्र 5-6 घंटे लाइट आने से सभी परेशान हैं। इस मौके पर मंच के संयोजक विनय किरौला ने तत्काल मौके से ही अधिशासी अभियंता विधुत से बातचीत की। जिस पर उन्होंने जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। जिसका ज्ञापन सभी क्षेत्रवासियों द्वारा सोमवार को विभाग को सौंप दिया जायेगा। इस मौके पर राशन कार्ड, पेंशन इत्यादि की सुविधा हेतु शीघ्र बहुददे्शीय शिविर लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई। बैठक में दिनेश शर्मा, नारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, विनीत पेटशाली, आनंद बल्लभ पेटशाली, नीरज जोशी, राधिका देवी, मोहानी देवी, नारायण राम, सुनील राम आदि उपस्थित थे।
हल्द्वानी की मनोचिकित्सक डाॅ. नेहा शर्मा का आकस्मिक निधन, शोक की लहर
उत्तराखंड : यहां नर्सिंग काॅलेज के 95 छात्र-छात्राएं निकले कोरोना संक्रमित, हड़कंप
अल्मोड़ा में कहर बनकर टूट रहा कोरोना, आज 150 आये संक्रमण की चपेट में
कोरोना संक्रमण की चपेट में आये पालिकाध्यक्ष, हालत बिगड़ी, हल्द्वानी रेफर
Big Breaking : सरकार ने बदला फैसला, अब दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगी शराब की दुकानें
Uttarakhand : कोरोना ने आज 81 लोगों के ले ली जान, 24 घंटे में मिले 5 हजार से अधिक नये केस
Death Party: शराब नही मिली तो पी गये 5 Liter Sanitizer, एक के बाद एक 07 दोस्तों की मौत