सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सल्ट में चुनावी समर पूरे उफान पर है। 17 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा—कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहली बार सल्ट पहुंच रहे हैं, जहां वह कल 15 अप्रैल को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
सीएम के अलावा भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं।
विधानसभा की सल्ट सीट के उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही भाजपा—कांग्रेस दोनों खेमों में बेचैनी साफ देखी जा सकती है। 17 को होने वाले चुनाव को देखते हुए 15 अप्रैल चुनाव प्रचार की अंतिम तारीख है, अतएव 15 अप्रैल को सल्ट में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में होने वाली जनसभा को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक संबोधित करने जा रहे हैं।
कोरोना अपडेट : 1953 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस की संख्या हुई 10770, 13 की मौत
मुख्यमंत्री पहली बार उपचुनाव में प्रचार के लिए सल्ट जाएंगे। ज्ञात रहे कि सल्ट सीट के उपचुनाव में भाजपा ने थराली व पिथौरागढ़ के उपचुनावों की तरह सहानुभूति कार्ड खेलते हुए दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है। इस उपचुनाव में प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन में हुए नेतृत्व परिवर्तन के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की बड़ी परीक्षा भी होगी। माना जा रहा है कि यदि सल्ट उप चुनाव भाजपा जीत जाये तो वर्तमान सीएम और प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय नेतृत्व के सराहना के पात्र बनेंगे। यदि ऐसा नही होता है तो यह खास तौर पर नए सीएम के लिए चिंताजनक पहलू रहेगा।
Almora : दुकान परचून की और धंधा अवैध मदिरा का ! पुलिस ने कलमठ से ढूंढ निकाली छह पेटी शराब
Almora : अग्निशमन दिवस पर 66 शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, जागरूकता रैली
रानीखेत में चेतना दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती