AlmoraUttarakhand
Almora News: जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 14 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
मतदान दिवस 14 फरवरी 2022 को जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी बैंक, कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी वंदना ने दी है।
जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि निगोशिएबल इन्स्टूमेंट एक्ट, 1881 की धारा—25 के अन्तर्गत 14 फरवरी, 2022 को जिले में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत मतदान तिथि को राज्य क्षेत्र में आने वाले समस्त अविरल प्रक्रिया वाले संस्थानों (उद्योगों) ,सभी शासकीय व अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, अर्द्व निकायों, कारखानों में कार्यरत कारीगरों व मजदूरों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं दुकानों में कार्यरत व मजदूरों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।