Bageshwar News: पशुबलि रोकने को जनचेतना गोष्ठी, एसडीएम बोले—मिलकर सामूहिक प्रयास करें
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
तहसील प्रशासन ने पशु बलि को रोकने के लिए प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मंदिर में पशुबलि निवारण जनचेतना गोष्ठी आयोजित की।इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय ने कहा कि पशुबलि को रोकने के लिए सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
प्रसिद्ध कोट भ्रामरी मंदिर में आयोजित गोष्ठी में एसडीएम राजकुमार पांडेय ने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अब पौराणिक व ऐतिहासिक मंदिरों में पशुबलि पर रोक है। इस आदेश का पालन सभी को करना है। उन्होंने पशुबलि से होने वाले नुकसान की जानकारी दी और कहा कि लोगों को जागरूक होकर पशुबलि के खिलाफ आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि निरीह प्राणियों पर सभी को दया करनी चाहिए।
मंदिरों में अब नारियल, फूल-पाती, धूप, नैवैद्य से पूजा अर्चना कर नियमों का पालन किया जाना चाहिए। इस मौके पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें आठ लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान तहसीलदार तितिक्षा जोशी, चिकित्साधिकारी डॉ राजेश गुंज्याल, डॉ पीके पाठक, डॉ सावित्री तिवारी , रेडक्रास के उमेश जोशी, शंकर लाल टम्टा, प्रमोद जोशी आदि मौजूद थे।