👉 एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा ने किया उत्साहवर्धन
👉 शैक्षिक भ्रमण पर सज्जन लाल मेमोरियल सोसायटी बूंगाछीना के बच्चे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सज्जन लाल मेमोरियल सोसाइटी बूंगाछीना, पिथौरागढ़ के 53 बच्चों का दल आज सोसायटी के संस्थापक के नेतृत्व में अल्मोड़ा जनपद में शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचा। यहां इस वास्तविक शैक्षिक भ्रमण दल का एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने स्वागत किया और सभी बच्चों को जलपान कराते हुए नोट बुक व पेन आदि सामग्री प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि सज्जन लाल मेमोरियल सोसायटी द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के बूंगाछीना गांव एवं देवलथल में गरीब ग्रामीण बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है। इसके अलावा गरीब तबके के लोगों की बीमारी के इलाज एवं बेटी के कन्यादान में हरसंभव मदद की जाती है। साथ ही प्रतिमाह 100 युवतियों को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण करती है। सोसायटी यह सारे खर्चे समाज के आर्थिक सहयोग से उठाती है।
इसी क्रम में सोसायटी के बच्चों का शैक्षिक भ्रमण दल आज निर्धारित कार्यक्रमानुसार अल्मोड़ा के लखुउडियार एवं जसुली सौक्याणी धर्मशाला को देखने पहुंचा। इस दौरान दल के स्वागत में दुगालखोला अल्मोड़ा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा ने दल का स्वागत करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें जानकारियां प्रदान की। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को जलपान कराते हुए उपहार भेंट किए। इसके लिए सोसायटी के संस्थापक कमल किशोर ने पुष्कर सिंह भैसोड़ा का विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में सोसायटी के संस्थापक कमल किशोर ने बताया कि इस बार सोसायटी के बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के तहत भारतीय प्रबंध संस्थान काशीपुर, गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर, एरीज नैनीताल, वेव सिनेमा/मेटोपोलिस मॉल, लखु उडियार, अल्मोड़ा, जसूली शौक्याणी धर्मशाला, अल्मोड़ा, रेलवे स्टेशन काठगोदाम, पंतनगर एयरपोर्ट, डॉ. यशोधर मठपाल (पद्म भूषण) का लोक संस्कृति संग्रहालय, रेडिशन ब्लू होटल रूद्रपुर तथा चिड़ियाघर नैनीताल की सैर करानी है।