नंदा देवी मेला समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में प्रति वर्ष लगने वाले ऐतिहासिक नंदा देवी मेले की जहां एक ओर तैयारियां चल रही है, वहीं मेला समिति आर्थिक संकट से जूझने को मजबूर है। बकौल समिति उन्हें राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष मिलने वाली धनराशि का भुगतान आज की तारीख तक नहीं हो पाया है। जिस कारण मेला आयोजन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। इस समस्या को लेकर उन्होंने डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा।
नंदा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष मेले के सफल आयोजन के लिए धनराशि दी जाती थी लेकिन, पिछले वर्ष यह धनराशि समिति को प्राप्त नहीं हुई। जिस कारण मेले के आयोजन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि इस वर्ष 10 लाख रुपए की धनराशि नंदा देवी मेले के आयोजन हेतु दी जाए। जिससे मेले का सफल संचालन किया जा सके।
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी अल्मोड़ा को दिया गया और जिलाधिकारी से आग्रह किया कि नंदा देवी मेला अवधि के आसपास किसी अन्य सांस्कृतिक आयोजनों की अनुमति न दी जाए। जिस कारण मेले का आयोजन प्रभावित न हो। समिति के मनोज सनवाल ने कहा कि यह मेला 200 वर्ष से भी अधिक पुराना है तथा हमारी संस्कृति का ध्वजवाहक है इसलिए इसके सफल आयोजन के लिए प्रतिवर्ष की भांति जो प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाता है वह पूर्व की भांति इस वर्ष भी समिति को प्रदान किया जाए।
समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ व्यक्तियों द्वारा मेले को प्रभावित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि वह मेला अधिकारी की देखरेख में मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करे। जिलाधिकारी से मुलाकात करने वालों में मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, अनूप साह, ताराचंद्र जोशी, अर्जुन बिष्ट, अमित साह मोनू, कैलाश गुरुरानी आदि शामिल थे।