HomeUttarakhandBageshwarगौरवान्वित : 14 साल के शूटर कल्पेश उपाध्याय ने बढ़ाया प्रदेश का...

गौरवान्वित : 14 साल के शूटर कल्पेश उपाध्याय ने बढ़ाया प्रदेश का मान

राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए किया क्वालिफाई, शूटिंग टीम ट्रायल में महज 16 अंकों से चूके

दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय के हैं सुपुत्र, मात्र 9 वर्ष की आयु से ही पिस्टल शूटिंग के खिलाड़ी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जनपद के भतौडा गांव निवासी उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्य मंत्री भूपेश उपाध्याय के 14 वर्षीय सुपुत्र कल्पेश उपाध्याय ने भोपाल में चल रही 23 वीं कुमार सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

प्रतियोगिता में उन्होंने 600 में से 539 अंक प्राप्त कर क्वालिफाई किया, लेकिन भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल में चुने जाने के लिये कल्पेश को 600 में से 555 अंकों की जरूरत थी। 16 अंकों से कल्पेश इस बार भारतीय शूटिंग टीम के ट्रायल में आने से चूक गए।

कल्पेश उपाध्याय : संक्षिप्त परिचय

इससे पूर्व भी कल्पेश उपाध्याय अनेक राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक मेडल जीतकर अपने जनपद बागेश्वर और उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुके हैं। 2003 में कल्पेश ने शिमला में आयोजित कुमार सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर 600 में से 350 अंक प्राप्त किये थे। 2024 में कल्पेश ने भोपाल में आयोजित 66 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 600 में से 443 अंक प्राप्त किये थे। 2024 में ही कल्पेश ने बिहार के नालंदा में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 600 में से 359 अंक प्राप्त किये थे। वर्ष 2024 में जी दिल्ली में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 600 में से 533 अंक प्राप्त किये थे। वर्ष 2025 के प्रारंभ में दिल्ली में आयोजित एक अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कल्पेश ने 600 में से 526 अंक प्राप्त किये थे।

भोपाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में कल्पेश ने 600 में से 539 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता को क्वालिफाई किया लेकिन राष्ट्रीय शूटिंग टीम का सदस्य बनने का ट्रायल देने के लिये 600 में से 555 अंकों की जरूरत होती है और कल्पेश 16 अंक कम होने के कारण इस वर्ष राष्ट्रीय शूटिंग टीम का ट्रायल नहीं दे सकेंगे। सभी प्रतियोगिताओं में कल्पेश उपाध्याय का अभी तक का यह बेस्ट स्कोर रहा है।

मात्र 14 वर्ष की उम्र में कल्पेश उपाध्याय की लगातार उपलब्धियों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या सहित सभी खेल प्रेमियों ने कल्पेश की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। उम्मीद जताई है कि यदि कल्पेश ऐसे ही मेहनत करते रहे तो भविष्य में जरूर भारतीय शूटिंग टीम का हिस्सा बनेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments