ALMORA NEWS: जिला विकास प्राधिकरण के मुद्दे पर धरना और सरकार के खिलाफ नारेबाजी, कहा— प्राधिकरण समाप्त होने तक यथावत रहेगा आंदोलन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को फिर यहां चौघानपाटा मेंं गांधी पार्क पर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को फिर यहां चौघानपाटा मेंं गांधी पार्क पर धरना दिया और प्राधिकरण को समाप्त नहीं किए जाने को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर कोसा। वक्ताओं ने इस सरकार को हठधर्मी सरकार की संज्ञा दी।
धरने के दौरान हुई सभा में सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक एवं पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि साढ़े तीन से प्रदेश की भाजपा सरकार हठधर्मी रुख अपनाए हुए है। प्राधिकरण जैसा तुगलकी फरमान इस बात का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति एवं धरातलीय स्थिति को जाने बगैर ही जिला विकास प्राधिकरण लागू कर दिया। जिसका खामियाजा आज पहाड़ की जनता को विभिन्न समस्याओं के रुप में झेलना पड़ रहा है और आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण को स्थगित करने की घोषणा तो की, मगर लंबा समय बीत जाने के बावजूद आज तक शासनादेश जारी नहीं हो सका।
इस मौके पर समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि पहाड़ के लोग विगत साढ़े तीन सालों से विकास प्राधिकरण की मार झेल रहे हैं, मगर सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि इस प्राधिकरण से समस्त पहाड़ी क्षेत्रों में पलायन जैसी गंभीर समस्या पैदा हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर देती, तब तक समिति का आन्दोलन बदस्तूर जारी रहेगा।
धरने में पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, आनंद सिंह बगडवाल, कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, दीपांशु पाण्डे, हर्ष कनवाल, यशवन्त परिहार, सभासद हेम तिवारी, महेश आर्या, दिनेश जोशी, चन्द्र कान्त जोशी, केसी भट्ट, हेम तिवारी, ललित मोहन पन्त, संजय दुर्गापाल, तारा चन्द्र साह, लीला खोलिया, अशोक ग्वासीकोटी, चंद्रमणि भट्ट, सुनयना मेहरा, हेम जोशी, रघुवीर सिंह, तारू तिवारी, निर्मल रावत, वैभव पांडेय सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *