अल्मोड़ा : शारदा के 03 होनहार : अक्षत, प्रेरणा और हर्ष ने किया नाम रोशन

📌 नीट व जेईई की परीक्षा की उत्तीर्ण सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित शारदा पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर विद्यालय का नाम…

promising students of Sharda Publice School Almora Akshat, Prerna and Harsh



📌 नीट व जेईई की परीक्षा की उत्तीर्ण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के प्रतिष्ठित शारदा पब्लिक स्कूल ने एक बार फिर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अक्षत और प्रेरणा निगम ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। नीट की परीक्षा में अक्षत ने 631 और प्रेरणा निगम ने 530 वीं अंक हासिल किए हैं। वहीं हर्ष ने जेईई की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

शारदा पब्लिक स्कूल के इन होनहार बच्चों ने अपने कठिन परिश्रम और लगन से यह सफलता प्राप्त की है। इन बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों और अपने माता-पिता को दिया है। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि शारदा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी निरंतर अपनी सफलता का परचम न केवल पढ़ाई-लिखाई में बल्कि खेल कूद और अन्य गतिविधियों में भी लहरा रहे हैं। प्रधानाचार्या​ विनीता शेखर लखचौरा ने कहा कि भविष्य में भी होनहारों से खासी उम्मीद है।

विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का यही प्रयास रहेगा कि विद्यालय के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं विविध परीक्षाओं में अपना अच्छा प्रदर्शन करें और सफलता प्राप्त करें। विद्यालय परिवार को अपने इन होनहार विद्यार्थियों पर गर्व है।

गुलदार के 03 शावक दिखने की सूचना से दहशत, निकली जंगली बिल्लियां


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *