Breaking NewsDehradunNainitalUttarakhand

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के नए कुलपति बने प्रो ओम प्रकाश नेगी

देहरादून/हल्द्वानी। प्रो ओम प्रकाश सिंह नेगी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी Uttarakhand Open University (UOU) का नया कुलपति (Vice Chancellor) बनाया गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनकी नियुक्ति के बाबत आदेश जारी किए।

जारी आदेश के मुताबिक, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के कुलपति के पद अर्न्तगत कुलाधिपति में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अधिवर्षता आयु पूर्ण होने जो भी पहले हो, तक के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी का कुलपति नियुक्त किया जाता है।

विश्वविद्यालयों की स्वायत्ता एवं जवाबदेही सुनिश्चित के लिए राज्यपाल ने उठाये महत्वपूर्ण कदम

राज्यपाल एवं विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) ने राजकीय विश्वविद्यालयों में कुलपति चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए डिजिटल सपोर्ट सिस्टम का प्रयोग करने के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। हाल ही में उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय और उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हेतु कुलपति नियुक्ति प्रक्रिया में इसकी शुरूआत भी हो गई है।

इसी क्रम में उत्तराखण्ड तकनीकी और उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हेतु कुलपति नियुक्ति प्रक्रिया हेतु पैनल में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों का औपचारिक साक्षात्कार हुआ। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति पद हेतु चयन साक्षात्कार में इस पूरी प्रक्रिया को लागू किया गया। राज्यपाल ने निर्देश दिए कि कुलपति पद सहित सभी नियुक्तियाँ पूर्ण पारदर्शिता एवं स्वच्छता के साथ हों। शैक्षणिक पदों पर होने वाले साक्षात्कार की वीडियो रिकार्डिंग भी प्रारम्भ कर दी गई है। नीचे देखें आदेश

नैनीताल : कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती