नैनीताल। मंगलवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय परिसर में इंटेलीज्ञान टीम द्वारा कुलपति प्रो एन. के. जोशी एवं इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर की निदेशिका प्रो. शुचि बिष्ट को स्वावलंबन क्लब गठित करने का ज्ञापन सौंपा।
इंटेलीज्ञान के द्वारा सिडबी के सहयोग से कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में पिछले एक वर्ष से स्वावलंबन से संबंधित कार्यशालाएं कराई जा रही हैं तथा इस वर्ष भी स्वावलंबन क्लब का गठन होना सुनिश्चित हुआ है। स्वावलंबन क्लब में छात्र छात्राओं का पंजीकरण प्रारंभ हो गया है। इस क्लब का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को नवाचार व स्वरोजगार से जोड़ना है। इस दौरान टीम इंटेलीज्ञान से सोनी अनीश एनी और कुमाऊं विश्वविद्यालय के उप पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो. डॉ युगल जोशी भी मौजूद रहे।
खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link