HomeUttarakhandAlmoraAlmora News: विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याएं जल्द हल होगी—कुलपति

Almora News: विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याएं जल्द हल होगी—कुलपति

—विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की बैठक में कई निर्णय
—वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को ग्रेस अंक देने पर सहमति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गये। कुलपति ने कहा कि छात्रों की समस्याएं शीघ्र हल होंगी। कई निर्णयों के साथ वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को ग्रेस अंक देने पर सहमति बनी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि विवि में स्थापित ग्रीन ऑडिट विभाग व हरेला पीठ आदि के माध्यम से विविध कार्य संचालित हो रहे हैं। ग्रीन ऑडिट प्रभाग द्वारा विश्वविद्यालय/परिसर को हरित बनाने, वर्षा जल संग्रहन आदि कार्यों के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। कुलपति ने कहा कि ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही मोड में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा, इसके लिए तैयारी की जा रही है। इससे पहले परीक्षा समिति के समक्ष विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया।

सर्वसम्मति से स्नातक वार्षिक पद्धति के प्रथम वर्ष के छात्रों तथा व्यवसायिक शिक्षा अध्ययन केन्द्र के अंतर्गत संचालित पाठयक्रमों के सभी सेमेस्टर की सुधार परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। वार्षिक परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण छात्रों को ग्रेस अंक प्रदान करने पर सहमती बनी। इसके अलावा यूजीसी के नियमानुसार N+2 नियम के तहत स्नातक वार्षिक पद्धति के पूर्व छात्रों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं में आवदेन की अनुमति, विवि के आनलाईन परीक्षा पोर्टल में स्नातक एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के अंक प्रविष्ठ करने, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के परीक्षा शुल्क को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के अनुसार ही निर्धारित करने, विश्वविद्यालय के आनलाइन परीक्षा पोर्टल से स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु आवेदन करवाने, स्नातक प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की आगामी सेमेस्टर परीक्षा समय सारिणी पर चर्चा हुई। परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि 4 अप्रैल, 2022 प्रस्तावित की गई है, जो तीन पालियों में होंगी।

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की सेमेस्टर परीक्षाएं 15 मई, 2022 से आयोजित करने, प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक/आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा संबंधी पर चर्चा हुई। सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के​ लिए सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पिथौरागढ़ को केन्द्रीय जांच केन्द्र बनाने तथा परीक्षा पूर्ण होने के एक माह के भीतर परीक्षाफल घोषित करने, स्नातक प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की सेमेस्टर परीक्षाओं के पूर्ण होते ही 15 दिनों के भीतर आगामी सेमेस्टर की कक्षाएं प्रारंभ करने, विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों और छात्रों के मध्य शैक्षिक सत्र नियमन हेतु सामंजस्य स्थापित करने पर सहमति बनी। 40 फीसदी आनलाइन तथा 60 फीसदी ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन स्नातकोत्तर की कक्षाएं के लिए आयोजित करने, शिक्षा संकाय में सत्र-2021-23 के लिये प्रवेश हेतु रिक्त आरक्षित सीटों को सामान्य सीटों में परिर्वतित कर प्रवेश दिये जाने, विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली एलएलबी प्रवेश परीक्षा 2022, एलएलएम प्रवेश परीक्षा 2022, बीएड प्रवेश परीक्षा 2022, एमएड प्रवेश परीक्षा 2022, पर चर्चा हुई। साथ ही निर्णय लिया गया कि अप्रैल 2022 में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित करवाते हुए मई 2022 में प्रवेश परीक्षायें आयोजित करवा ली जायेंगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub