— करीब एक माह से रिक्त चल रहा था एसएसजे विवि अल्मोड़ा में यह पद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति का दायित्व अस्थाई रूप से विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक एवं कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. जगत सिंह बिष्ट को सौंपा गया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में कुलपति पद से प्रो. एनएस भंडारी ने विगत नवंबर प्रथम सप्ताह में इस्तीफा दे दिया था। प्रो. भंडारी की कुलपति पद पर नियुक्ति को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था। तब से यह पद रिक्त चल रहा था।
इधर आज कुलाधिपति के सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा जारी आदेश के तहत सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के सुचारू संचालन के लिए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कला संकाय एवं के कुलपति का दायित्व अस्थाई रूप से विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट को कुलपति का दायित्व सौंपा गया है। उन्हें वर्तमान में पदों के साथ—साथ अग्रिम आदेशों/नियमित कुलपति की नियुक्ति तक यह दायित्व सौंपा गया है।