हल्दूचौड़| इनफिनिटी स्पोर्ट क्लब बेरीपड़ाव में आयोजित दो दिवसीय इंटर एकेडमी बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन पुरुस्कार वितरित कर दिया गया है। रविवार को प्रतियोगिता में दूसरे दिन विभिन्न वर्गो के बीच फाइनल मैच खेले गए, जिसमें अंडर ओपन एकल में प्रियांशु जोशी प्रथम, गौतम पाठक द्वितीय, रवि कुमार तृतीय रहे।
अंडर 15 एकल में प्रियांशु जोशी प्रथम, जय नेगी द्वितीय, रजत रौतेला तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 11 बॉयज सिंगल में मयंक फरस्वान प्रथम, कार्तिक नेगी द्वितीय, वैभव पाठक तृतीय, मानस तिवारी चौथे नंबर में रहे। ओपन डबल में विशाल राठौर व गौरव पपोला प्रथम, सुमित पंत, संदीप बोरा द्वितीय, गौतम पाठक व रवि कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
अंडर 13 गर्ल्स सिंगल में मनस्वी पाठक प्रथम, तन्नू श्रीवास्तव द्वितीय, खुशी कुमाया व हर्षिता कुमारी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि अंडर 15 बालिका वर्ग में इशिता पाठक प्रथम, लोमिता कोठारी द्वितीय व आरती कुमारी व अंशिका तृतीय स्थान में रहे। अंडर 13 बालक वर्ग में प्रतीक जोशी प्रथम, जय नेगी द्वितीय व लोकेश तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।
इनफिनिटी क्लब के निदेशक गौतम पाठक, प्रशिक्षक विपिन कुमार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में एलडी पाठक, मोहन चंद्र पाठक, अजय भट्ट, गौरव पाठक, सौरव पाठक, मोहन भट्ट, चारु विक्रम, महेश चौधरी, अनिल भट्ट समेत तमाम लोग थे। Avatar: The Way of Water की कहानी