सितारगंज। सितारगंज की खुली जेल में कैदी की मौत की जांच पड़ताल की सुई हत्या पर जा ठहरी और उसके बाद क्या हुआ यह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। इस कैदी की हत्या करने वाला उसका साथी कैदी ही निकला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया फिलहाल उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
विदित रहे कि गत गुरुवार की रात सितारगंज की खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी जीवन सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वह पिथौरागढ़ का रहने वाला था। उसके शव का पंचनामा करवा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
इसके बाद शनिवार को जेलर जयंत पांगती ने सिडकुल चौकी में तहरीर देकर कैदी जीवन की हत्या होने की आशंका व्यक्त की थी। सितारगंज पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने जेल के कई कैदियों से पूछताछ किया और इस निर्णय पर पहुंची की जीवन की हत्या ही की गई थी। कोतवाल सलाउददीन ने बताया कि जांच में पता चला कि कैदी जीतू ने उसकी हत्या की थी। हत्यारोपी कैदी को मेडिकल के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है और मेडिकल के बाद हत्यारोपी क़ैदी को जेल भेज दिया जाएगा।