अल्मोड़ा। मेडिकल कालेज अल्मोड़ा की राह में एक बार फिर झटका आया है। मेडिकल कालेज पूरी तरह अस्तित्व में कब आएगा, यह तो स्पष्ट नहीं कहा जा सकता, मगर इससे पहले यह मेडिकल कालेज कई उतार-चढ़ाव जरूर झेल चुका है। अब मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरजी नौटियाल ने पद से इस्तीफा भेज दिया है। नियुक्ति के बाद करीब एक साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आरजी नौटियाल ने इस पद से त्याग पत्र भेजा है। स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर उन्होंने इस पद पर कार्य करने में अनिच्छा जाहिर की है। शासन ने अभी उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया है, लेकिन इससे मेडिकल कालेज की राह में नया मोड़ आ गया है।
? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?
यह मेडिकल कालेज निर्माण शुरू होने के बाद से उतार-चढ़ाव देखते आ रहा है। करीब एक दशक पूर्व इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ। शुरूआती दौर में कछुआ गति से निर्माण कार्य चला। कभी धन की कमी आड़े आई, तो निर्माण एंजेसी की हीलाहवाली से निर्माण में विराम लगा। हालांकि काफी कुछ कार्य इसमें हो चुका है। मगर काफी कार्य अभी बांकी है। अब धन की उपलब्धता है और ऐसी जद्दोजहद चल रही है कि मेडिकल कालेज को एमसीआई की हरी झंडी मिल सके। लेकिन प्राचार्य ने हाथ खींच लिये। अब तक चार बार एमसीआई की टीम इसका निरीक्षण कर चुकी है। मगर एमसीआई के मानकों पर अब तक कार्य फिट नहीं बैठ पाया है। जिस कारण इसे एमसीआई से मान्यता नहीं मिल पाई है।