हेलिकाफ्टर से पुष्प वर्षा
CME DESK/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण-प्रतिष्ठा की शुरूआत होगी।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live:
अयोध्या में राम लला विराजने के पल के साक्षी बनने बिग बी अमिताब बच्चन, अभिषेक बच्चन, जैकी श्राव सहित तमाम बड़ी हस्तियां काफी पहले से पहुंच गई है। तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और चिरंजीवी भी वहां मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत पूर्व से ही मंदिर परिसर में हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ संपूर्ण व्यवस्था पर नजर बनाए हैं।
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में 14 जोड़े यजमान होंगे। मंदिर गर्भगृह में 51 इंच की मूर्ति स्थापित की गई है। जिसका निर्माण मैसूर के मूर्तिकार अरूण योगीराज ने किया है। कल 23 जनवरी से मंदिर परिसर आम जन के लिए खोल दिया जायेगा।
#WATCH | Aerial visuals of Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya ahead of the Pran Pratishtha ceremony. pic.twitter.com/ZQClwph8MG
— ANI (@ANI) January 22, 2024