Bageshwar News: जोशीगांव की डा. प्रीति की महत्वपूर्ण पुस्तक का सीएम ने किया विमोचन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
डा. नित्यानंद हिमालयन रिसर्च सेंटर और एसटीइएम भारतीय महिला शोधकर्ताओं के लिए व्यवसायिक उन्नति कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ‘क्लाउड सिक्योरिटी: अटैक्स, टेक्निक्स, टूल्स एंड चैलेंजेस’ (Cloud Security: Attacks, Techniques, Tools and Challenges) पुस्तिका विमोचन किया। यह पुस्तक जिले के जोशीगांव (खरेही) निवासी डा. प्रीति मिश्रा जोशी ने लिखी। जिसमें डा. इमैनुएल एस पिल्ली, प्रो. आरसी जोशी ने उनका सहयोग किया।
डा. प्रीति मिश्रा जोशी वर्तमान में दून विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात है। इस डा. मिश्रा ने बताया कि पुस्तक क्लाउड कंप्यूटिंग के बुनियादी सिद्धांतों, सुरक्षा अवधारणाओं, कमजोरियों, सुरक्षा मानकों और संदर्भ माडल, क्लाउड सुरक्षा लक्ष्यों, प्रमुख मुद्दों, गोपनीय आवश्यकताओं, खतरे के माडल, क्लाउड हमलों की विस्तृत वर्गीकरण, हमले सहित सबसे आवश्यक विषियों की व्यापक कवरेज प्रदान करती है। जो कि विभिन्न केस स्टडी पर आधारित है। पुस्तक अकादमिक और पेशेवर दोनों पाठकों के लिए है। कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना सुरक्षा, सूचना विज्ञान, प्रबंधन, स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर पर एक सेमेस्टर पाठयक्रम के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्लाउड सुरक्षा में शोधकर्ताओं हेतु बुनियादी संदर्भ के रूप में भी कार्य करेगा। अभ्यासकर्ताओं, क्लाउड सुरक्षा टीम, लेखा परीक्षक के लिए भी उपयोगी होगी। पाठक को आपरेटिंग सिस्टम वातावारण, हाइपरवाइजर क्लाउड कंप्यूटिंग बुनियादी बातें, पायधन जैसी प्रोगामिंग भाषाओं और सुरक्षा उपकरणों का कार्य साधक ज्ञान होना चाहिए।