Haldwani News | हल्द्वानी में आज सब्जियों के दाम जारी कर दिए गए हैं, देखा जाए तो जारी सूची में आज भी टमाटर के भाव में कोई अंतर देखने को नहीं मिला है वही शिमला मिर्च भी कड़ी टक्कर दे रही है।
आज रविवार की जारी सूची में शिमला मिर्च 110, टमाटर 100, फूलगोभी 100, आलू 25, प्याज 30, लौकी 40, कद्दू 35, खीरा 35, तोरई 40, करेला 45, बैगन 40, भिंडी 40, कटहल 20, परमल 75 रुपये किलो बाजार में बिकेगा।
आप तय की गई कीमत पर सब्जियां खरीद सकते हैं, अगर कोई फुटकर विक्रेता तय किए गए मूल्य से सब्जियों के दाम अधिक लेता है तो उसके खिलाफ मुनाफाखोरी के तहत कार्रवाई की जाएगी। नीचे देखें रेट लिस्ट…

Monsoon Health Tips : मानसून की बरसात में कैसे रहें स्वस्थ इन बातों का रखें ध्यान Click Now |