CNE REPORTER, बागेश्वर : अवैध हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी को रोकने के लिए बागेश्वर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कमर कस ली है। उच्चतम न्यायालय के निर्देशों और शासन की कार्ययोजना का पालन करते हुए, जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी (DM) आकांक्षा कोंडे की अध्यक्षता में एक अत्यंत महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में, सर्वप्रथम, जिला स्तरीय समिति द्वारा अब तक की गई कार्रवाइयों की गहन समीक्षा की गई। इसके अलावा, जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने अवैध हथियार तस्करी को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए कई ठोस निर्देश दिए। इनमें आर्म्स अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन, लाइसेंस प्रक्रिया की सख्त मानिटरिंग और सुरक्षित भंडारण व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना शामिल है।
गन हाउसों का संयुक्त निरीक्षण और सीमा पर सघन चेकिंग
इतना ही नहीं, जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उपजिलाधिकारियों और पुलिस विभाग को जनपद के सभी गन हाउसों का संयुक्त निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। साथ ही, लाइसेंस संबंधी मामलों में कड़े सत्यापन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
वहीं दूसरी ओर, पुलिस विभाग को थानों में जमा शस्त्रों का सत्यापन एवं मिलान करने और जिले की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। परिणामस्वरूप, जनपद की हथियार संबंधित प्रत्येक इकाई में पारदर्शिता, सुरक्षा, और कड़ी निगरानी को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा, ताकि अवैध गतिविधियों पर अंतिम रोक लगाई जा सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

