लालकुआं। तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने आज लालकुआं गोला नदी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अवैध खनन, अवैध पतन के कारोबारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश वन कर्मियों को दिये।

यहां पूर्वी तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनअधिकारी संदीप कुमार ने आज वन विभाग की टीम के साथ गोला नदी का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन अवैध पतन का कारोबार किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने मौजूद वन कर्मियों से 24 घंटे सतर्क रहने तथा इसके अलावा वन विभाग और जनता के बीच सामंजस्य बना रहे इसके लिए उन्होंने क्षेत्रवासियों से बातचीत भी की उन्होंने वन कर्मचारियों से खुफिया तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिए। मौके पर वन क्षेत्र अधिकारी अनिल जोशी वन आरक्षी पान सिंह मेहता सहित कई वन कर्मी मौजूद रहे।